नोएडा : दिल्ली सरकार ने हफ्तेभर से बंद बॉर्डर (Delhi Border Open) खोल दिए हैं। यूपी-हरियाणा से दिल्ली जानेवाले लोग आसानी से दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद आने वालों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा प्रशासन ने यहां दिल्ली से आने वालों के लिए बॉर्डर अब भी बंद कर रखा है, जिसके कारण कई किलोमीटर लंबा जाम ल गया है। बिना पास चेकिंग के किसी को नोएडा प्रशासन ने अपना बॉर्डर अभी भी सील कर रखा है। बिना पास चेकिंग के किसी को एंट्री नहीं मिल रहा है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश आने वालों को डीएनडी बॉर्डर पर रोका जा रहा है। एक-एक गाड़ियों की चेकिंग होने के चलते यहां नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया है।
एक व्यक्ति ने बताया कि वह पालम दिल्ली से आया था। उसे नोएडा सेक्टर 62 जाना है। वह वहां नौकरी करता है। उसने कहा कि 28 तारीख से वह रोज दफ्तर जा रहा है लेकिन तब तो किसी ने नहीं रोका। आज उसकी बाइक बॉर्डर पर रोक दी गई और पास मांगा गया। उसके दफ्तर से कोई पास नहीं मिला है इसलिए अब उसे वापस जाना पड़ रहा है।