लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में नौ लोगों की मौत की खबर है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जिनमें तीन महिलाएं और एक बच्चा और किशोरी शामिल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर स्थित पराग नगर में हुई है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हुई है। हादसा इतना भीषण था कि कार को गैस कटर से काटकर मृतकों के शव निकाले गए।
मृतकों में एक ही परिवार के नौ लोग शामिल हैं, इनमें चार पुरुष, तीन महिलाएं, एक किशोरी और एक बच्चा शामिल हैं। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है, जिसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। जानकारी मिली है कि यह सभी लोग स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतक बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
यूपी: ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर, नौ लोगों की मौत
Previous Articleनवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी का बड़ा खुलासा
Next Article बिजनौर में मिले 18 कोरोना मरीज, मचा हड़कंप
Related Posts
Add A Comment