रांची। एक ट्वीट ने कर दिया कमाल । सालभर से ठप 100 करोड़ से अधिक राशि की लगत से बनी जमशेदपुर की मानगो जलापूर्ति योजना का दो दिनों में कायाकल्प हो जएगा। जी हां , दरअसल पिछले सालभर से जमशेदपुर की मानगो जलापूर्ति योजना से कई बस्तियों में जलापूर्ति नहीं हो रही थी । विभागीय स्तर पर शिकायतों के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही थी।
आखिरकार जमशेदपुर की अवाम ने मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी ।
मुख्यमंत्री ने इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को इसके समाधान के लिए कहा। विभाग ने बताया कि पथ निर्माण और अंडरग्राउंड केबलिंग के कारण जलापूर्ति पाइप लाइन में खराबी आ गयी थी।
अब इसकी रिपेयरिंग की जा रही है। 15 जून से लोगों को जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी। मानगो जलापूर्ति योजना से नहीं मिल रही पूरी सेवा सीएम को ट्वीट करते हुए विनय कुमार ने लिखा था कि मानगो की विभिन्न बस्तियों में जलसंकट है। जनप्रतिनिधि इस समस्या के निदान में रुचि नहीं दिखाते. सीएम ने इस पर प्रतिक्रिया भी दिखायी। उन्होंने जवाब दिया कि पिछले पांच सालों में हर योजना में लूट और संसाधनों की बंदरबांट की गयी है। इस कारण से 100 करोड़ से अधिक राशि खर्च होने के बावजूद योजनाएं जमीन पर काम नहीं कर रही। अब इस स्थिति को बदला जायेगा।
साथ ही उन्होंने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को इस जलापूर्ति योजना की समस्या को दूर करने को भी कहा। 15 जून से जलापूर्ति योजना होगी शुरू पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, रांची डिवीजन के अनुसार NHAI द्वारा पथ निर्माण तथा अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम किया जा रहा है। इसके कारण मानगो जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन में कंकड़, पत्थर एवं मिट्टी चला गया है। इसके अलावा कुछ जगहों पर ब्रांच लाइन जाम रहने कारण जलापूर्ति सेवाओं पर असर पड़ा है। दो दिनों के अंदर इसे ठीक कर जलापूर्ति सेवाएं शुरू कर दी जायेंगी।