रांची। राज्य सरकार कपड़ा, जूता दुकानों, सैलून समेत अन्य कारोबार की अनुमति पर मंगलवार को फैसला ले सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के बाद इस पर निर्णय होगा। सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बातचीत में कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में अपना अध्ययन पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री के साथ निर्धारित बैठक के कारण संबंधित दुकानों के खोले जाने पर निर्णय स्थगित रखा गया है।
केंद्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद राज्य सरकार को इस मामले में निर्णय लेने में आसानी होगी। देवघर में श्रावणी मेला और रथ मेला के संबंध में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार ने पहले ही इससे संबंधित निर्देश दे रखा है। राज्य में कोरोना के उतार-चढ़ाव का लगातार अध्ययन हो रहा है। उसके अनुरूप ही मेला को लेकर ठोस निर्णय लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की गति पर सरकार की नजर है। संक्रमण पर सभी राज्यों में लगातार मंथन हो रहा है।