नयनतारा पिछले चार साल से एक्टर, निर्देशक विग्नेश शिवन को डेट कर रही हैं. 35 साल की नयनतारा के फैंस अब उनके शादी की खबर सुनने का इंतजार कर रहे हैं.
नयनतारा और विग्नेश शिवन कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं. अमृतसर के गोल्डन टैंपल में दोनों दर्शन करने के लिए पिछले दिनों पहुंचे थे थे इतना ही नहीं कई अवॉर्ड फंक्शन में भी दोनों साथ ही देखे जा चुके हैं. नयनतारा और विग्रेश की प्रेम कहानी अब किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंध जाना चाहिए ऐसा फैंस की भी चाहत है. नयनतारा अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल जानकारी पहले दे चुकी हैं.
नयनतारा और विग्नेश शिवन साउथ फिल्मों की खूबसूरत जोड़ी में से एक है. फिल्म Naanum Rowdy Dhaan से नयनतारा और विग्नेश का प्यार परवान चढ़ा. इस फिल्म में नयनतारा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं और फिल्म का निर्देशन विग्नेश ने किया था. एक अवॉर्ड फंक्शन में नयनतारा ने इस बात का खुलासा किया था कि विग्रेश से वो प्यार करती हैं. कई ब्रेकअप के बाद चार साल से नयनतारा विग्रेश के साथ रिलेशनशिप में थीं
वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा ‘Mookuthi Amman’ फिल्म में नजर आएंगी. लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हो पाया है. नयनतारा ‘बिगिल’, ‘दरबार’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.