कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोलकाता के राजभवन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राजभवन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रविवार सुबह के समय क्रीड़ा भारती के सहयोग से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अलावा राजभवन के सारे कर्मचारी मौजूद थे। क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष विश्वजीत पालित ने सभी को योग करवाया है। वह अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति हैं। राज्यपाल ने पूरे कार्यक्रम की तस्वीरें ट्विटर पर डाली है। इसमें उन्होंने लिखा है कि विश्वजीत पालित ने जिस तरह योग कराया वह प्रेरणादायक है।
उल्लेखनीय है कि विश्व योग दिवस के मौके पर सभी सरकारी संस्थानों में योग का आयोजन किया गया है। भारत के अलावा दुनिया भर के 200 देशों ने योग कर इस दिवस का पालन किया है