आजाद सिपाही संवाददाता
आज सोने की कीमतों में फिर गिरावट आई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सराफा बाजार में आज सोना 90 रुपए सस्ता होकर 48,529 रुपए आ गया है। हालांकि MCX पर आज सोने की चमक बढ़ी है। दोपहर 1 बजे सोना 89 रुपए की गिरावट के साथ 48,510 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
चांदी की चमक भी बढ़ी
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज चांदी में मामूली बढ़ोतरी हुई है। आज चांदी 31 रुपए महंगी होकर 71,390 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX की बात करें तो यहां भी चांदी 401 रुपए महंगी होकर 71,649 रुपए पर आ गई है।
इस हफ्ते सोना 499 रुपए सस्ता हुआ
इस हफ्ते सराफा बाजार में अब तक सोना 499 रुपए सस्ता हुआ है। पिछले हफ्ते जब 14 जून को मार्केट बंद हुआ था तक सोना 49,028 रुपए पर था जो अब 48,529 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 749 रुपए सस्ती होकर 71,390 रुपए पर आ गई है।
साल के आखिर तक 57 हजार तक जा सकता है सोना
देश के सबसे बड़े ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में सोने में फिर तेजी आ गई है। इसको देखते सोने के इस साल के आखिर तक 55 से 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
फिलहाल बहुत तेजी की उम्मीद नहीं
MyWealthGrowth के को-फाउंडर हर्षद चेतनवाला कहते हैं कि सामान्यतः सोना अनिश्चिता वाले समय में अच्छा रिटर्न देता है, कोरोना के शुरुआत से इसका भाव बढ़ने की शुरुआत हुई और एक नई ऊंचाई तक गई। हालांकि जब परिस्थितियाँ सामान्य हो जाएगी तो इसके भाव में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। जैसा की हम विश्व भर में देख रहें हैं, इस महामारी के प्रकोप से लोग बाहर निकल रहें हैं, जिससे की हमारा अंदाजा है कि यह फिलहाल ज्यादा तेजी से नहीं बढ़ेगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना सस्ता हुआ
सोमवार को डॉलर में तेजी के साथ सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,860 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में इसके 2,000 डॉलर के पार जा सकता है।
बढ़ रही सोने की मांग
देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही सोने की मांग भी बढ़ने लगी है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अप्रैल में 6.3 बिलियन डॉलर करीब 46 हजार करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में केवल 2.82 मिलियन डॉलर करीब 21.61 करोड़ रुपए के गोल्ड का इंपोर्ट हुआ था। हालांकि अप्रैल 2021 में चांदी के इंपोर्ट में 88.53% की गिरावट रही है। इस अवधि में 11.9 मिलियन डॉलर करीब 87 करोड़ रुपए की चांदी का इंपोर्ट हुआ है।