एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ लम्बे समय से चर्चा में है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण,अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। फिल्म में आलिया भट्ट सीता के किरदार में नजर आयेंगी, जबकि  जूनियर  एनटीआर कोमाराम भीम और राम चरण अल्लूरी सीतारामाराजू के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से सभी लीड कलाकारों का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है। फिल्म अपने आखिरी चरण में है फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को लेकर मंगलवार को अपडेट शेयर किया है मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए ट्वीट किया-‘ पोस्टर रिलीज करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘तेजी से बढ़ते हुए। 2 गानों के अलावा हमने शूटिंग पूरी कर दी है। जूनियर एनटीआर और राम चरण ने 2 भाषाओं में फिल्म की डबिंग भी पूरी कर दी है।’

 
‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म के नाम का फुल फॉर्म है राइज यानी उदय, रोर यानी दहाड़ना और रिवोल्ट यानी बगावत। फिल्म ‘आरआरआर’ की कहानी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों के एक काल्पनिक वर्णन पर आधारित है। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म के अन्य कलाकारों में अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल हैं। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ‘आरआरआर’ इसी साल 13 अक्टूबर को दुनिया भर में एक साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु समेत दस भाषाओं में रिलीज होगी।
 
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version