अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने एक  बार फिर से ट्विटर पर भड़ास निकाली है। नक्शे में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत का हिस्सा ना बताने को लेकर जहां जहां विवाद बढ़ता जा रहा है, वहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का गुस्सा भी इसपर जमकर फूटा है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस पूरे मामले पर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दो पोस्ट मैप के साथ साझा किये हैं और देश के लोगों से अपील की है कि इसका करारा जवाब देना चाहिए। कंगना ने ट्विटर इंडिया के मैप को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा है कि मतलब टुकड़े करेंगे नहीं बल्कि कर दिये..हम्म…
इसके बाद कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर भारत का मैप शेयर करते हुए लिखा है कि मैं ट्विटर पर नहीं हूं दोस्तों,  एक टाइट स्लेप के साथ वहां गद्दारों को दिखा दो इंडिया का मैप।
कंगना का यह पोस्ट चर्चा में है। कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और  हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की  फिल्म ‘थलाइवी’ जल्द ही रिलीज के लिए तैयार  है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इसके अलावा कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ , ‘तेजस’ और ‘इमरजेंसी’ में नजर आयेंगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version