आजाद सिपाही संवाददाता
मोरहाबादी मैदान में आयोजित सेना भर्ती रैली के सफल उम्मीदवार आर्मी हॉस्पिटल में रिपोर्ट करें
आर्मी भर्ती बोर्ड ने भर्ती रैली में सफल रहे उम्मीदवारों के मेडिकल रिव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती बोर्ड की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया है। सेना भर्ती कार्यालय ने सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल रिव्यू के लिए तुरंत आर्मी हॉस्पिटल में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।
मोरहाबादी मैदान में सेना भर्ती 10 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल रिव्यू अप्रैल को होना था, लेकिन कोविड-19 बढ़ते प्रभाव के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई थी। अब ऐसे अभ्यर्थियों को तुरंत अपना मेडिकल रिव्यू करवाने के लिए निर्धारित किए हुए आर्मी अस्पताल में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
भर्ती प्रक्रिया राज्य भर के युवा हुए थे शामिल
रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 से 25 मार्च तक आयोजित हुए इस भर्ती रैली में राज्य के सभी 24 जिलों के युवाओं ने भाग लिया था। यहां इनकी फिजिकल जांच की गई थी, जिसमें दौड़ के अलावा हाई जंप, लॉन्ग जंप आदि शामिल थे। इसमें फिट युवाओं को ही आगे की जांच के लिए चयन किया गया था।