नई दिल्ली, 22 जून। देश में कोरोना संक्रमण की दर धीरे-धीरे कम हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42640 नए मामले सामने आए हैं जोकि पिछले 91 दिनों में सबसे कम है। कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कोरोना से 81,839 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं वहीं पिछले 24 घंटों में 1167 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो यह संख्या 2,99,77,861 तक पहुंच गई है, जबकि इसमे से 2,89,26,038 लोग ठीक होकर अस्पताल से अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कोरोना से देश में लाखों लोगों की जान जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से 3,89,302 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 6,62,521 हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है और इसकी रफ्तार को हर रोज तेज करने की कोशिश की जा रही है। 21 जून को 85 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। देश में अभी तक 28,87,66,201 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 86,16,373 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। सोमवार को सर्वाधिक कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने पर पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ की थी।