गांधीनगर: गुजरात में आणंद जिले के तारापुर हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 6:20 बजे एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इसमें ड्राइवर समेत 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 बच्चे और 2 महिलाओं समेत 9 लोग एक ही परिवार के हैं। यह भिड़ंत आमने-सामने से हुई, जिससे कार बुरी तरह डैमेज हो गई। इसमें शव फंसे हुए थे, जिन्हें काफी कोशिशों के बाद बाहर निकाला जा सका।

ट्रक का ड्राइवर फरार
इंद्रराज दूरावेट फैक्ट्री के पास यह हादसा हुआ। चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी शवों को तारापुर के रेफरेल हॉस्पिटल में रखा गया है। हादसे के बाद से ही ट्रक का ड्राइवर फरार है। जान गंवाने वाले 9 लोग भावनगर के वरतेज गांव के रहने वाले थे। वे सूरत से अपने घर लौट रहे थे।

ये लोग मारे गए
रहीमभाई सैयद (60)
मुस्तफा डेरैया (22)
सिराजभाई अजमेरी (40)
मुमताजबेन अजमेरी (35)
अनीसाबेन अल्ताफभाई (30)
अल्ताफ भाई (35)
मुस्कान अल्ताफ भाई (06)
इको का ड्राइवर (36)
रईश सिराजभाई (04)
एक बच्ची

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा ‘आणंद जिले के तारापुर के इंद्रराज के पास हुए दर्दनाक हादसे की दुख:द सूचना मिली। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल और उचित मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। भगवान से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version