जम्मू-कश्मीर के त्राल सेक्टर में आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) फैयाज अहमद और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित हरिपरिगाम त्राल क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 41 वर्षीय फैयाज अहमद और उनकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version