भारत और हिंदुओं के खिलाफ जिहाद छेड़ने संबंधी विवादास्पद ‘गजवा-ए-हिंद’ वृतांत से जुड़े एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।
‘गजवा ए हिंद’ का मतलब है कि भारत के खिलाफ जिहाद। इसे भारत के खिलाफ इस्लामिक आक्रमणकारियों और आतंकियों द्वारा प्रयोग में लाया जाता रहा है।
सोशल मीडिया माध्यमों से इस ऐप के बारे में जानकारी मिलने के बाद लोगों ने ट्विटर पर देश में जिहादी प्रोपेगेंडा चलाने जैसे टैग देते हुए साझा किया।
कुछ लोगों ने इसे गृह मंत्रालय, प्रवर्तन एजेंसियों और गूगल को टैग करते हुए एप्लीकेशन के खिलाफ जांच की मांग की थी।
बताया जा रहा है कि इस्लामिक साहित्य से जुड़ी यह जानकारी पिछले कुछ वर्षों से काफी प्रकाश में आ रही है। इस एप्लिकेशन को पाकिस्तानी कंपनी टीनसॉफ्ट ने तैयार किया है। इसका निर्माता मोहम्मद आदिल खान है। इस कंपनी का दफ्तर लाहौर में है।
इस्लामी मजहबी मान्यता के अनुसार इस्लामी फोजें इस्लाम का वर्चस्व कायम करने के लिए भारत के खिलाफ जिहाद करेंगी। 14वीं व 15वीं शताब्दी के धार्मिक विद्वान शाह नेमतुल्लाह वली ने ‘गजवा ए हिंद’ की भविष्यवाणी की थी।
इस्लामी विद्वान इस बात पर सहमत नहीं है कि यह जिहाद पहले हो चुका है अथवा भविष्य में होना है।
इस्लामी स्टेट, खुरासान, अल कायदा और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठन ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर कश्मीर और भारत के खिलाफ जिहाद करने का आह्वान करते रहे हैं।