प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से जम्मू-कश्मीर को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व गुलाम नबी आजाद कर रहे हैं। बैठक में उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और पूर्व मंत्री तारा चंद मौजूद हैं।
इससे पहले गुरुवार को सुबह गुलाम नबी आजाद ने इन दोनों नेताओं के साथ बैठक कर पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श किया था। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को प्रमुखता से उठाएगी।
जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की हो रही बैठक के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी पिछले तीन दिनों से लगातार मंथन कर अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई थी। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं ने बैठक की है।
कांग्रेस नेताओं का कहना था कि उनके प्रतिनिधि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने जा रही बैठक में भाग लेंगे। इसी संदर्भ में एजेंडा को लेकर डॉ. मनमोहन सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बैठक से तीन दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘‘कांग्रेस पार्टी का रुख जो कल था, उसे फिर से दोहराया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी तरह का संदेह या अस्पष्टता नही रहनी चाहिए।’’