उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिये उप्र की भाजपा सरकार पर राजनीतिक हमला किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर उप्र की भाजपा सरकार बाबा साहेब के नाम पर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास कर नाटकबाजी कर रही है।
मायावती ने कहा कि बसपा डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के नाम पर कोई केन्द्र बनाने के खिलाफ नहीं है लेकिन अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अगर यह काम पहले कर लेती तो राष्ट्रपति आज इस केंद्र का शिलान्यास नहीं बल्कि उद्घाटन कर रहे होते हैं यह और बेहतर होता। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि वैसे छाला व नाटकबाजी के मामले में भाजपा की सरकार हो या समाजवादी पार्टी या फिर कांग्रेस की सरकार हो, कोई किसी से कम नहीं है। दलितों और पिछड़ों का हक मारने एवं उन पर अन्याय अत्याचार आदि के मामले में ये सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।
उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़ों के लिए आरक्षित लाखों सरकारी पद अभी भी खाली पड़े हैं तथा इनके संतों, गुरुओं, महापुरुषों के नाम पर उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार द्वारा निर्मित विश्वस्तरीय भव्य स्थलों एवं पार्क आदि की घोर उपेक्षा पिछले सपा शासनकाल से लगातार अभी तक जारी है।