संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक हो सकता है। इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार का जोर कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर होगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) से यह सिफारिश की गई है। इसके साथ ही सरकार ने सभी सांसदों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा है। हालांकि, अधिकतर सांसदों ने वैक्सीन लगवा ली है। बावजूद, कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर सरकार किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है।