अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं  इस फिल्म को लेकर यह खबर सामने आ रही थी कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस से 30 करोड़ रुपये कम किये हैं।

वायरल हो रही इस खबर पर अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे गलत बताया है। उन्होंने इस खबर को अफवाह बताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर वासप भगनानी ने भी इस खबर को गलत बताया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय की फिल्म बेलबॉटम को लेकर चर्चा थी कि अभिनेता ने इस फ़िल्म के लिए 117 करोड़ रुपये चार्ज किये थे। लेकिन फिल्म के बजट में वृद्धि और रिलीज को लेकर अनिश्चतता के चलते निर्माताओं की गुजारिश पर अक्षय कुमार ने अपनी फीस 30 करोड़ रुपये कम कर दिए थे।

फिल्म ‘बेल बॉटम’  देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में होंगी। फिल्म में लारा दत्ता भी होंगी जो पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में हैं।  ‘बेल बॉटम’ के निर्देशक  रंजीत एम तिवारी  हैं, जबकि फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख ,मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version