महान भारतीय एथलीट और फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर दिग्गज स्प्रिंटर मिल्खा सिंह को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती किया गया है. मिल्खा सिंह हाल में कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चार दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन अब एक बार फिर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मिल्खा के ऑक्सीजन स्तर में कमी आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा है.