बेरोजगारी और कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन की वजह से खत्म हुई नौकरियों के सवाल पर केंद्र सरकार को घेरने वाली कांग्रेस पार्टी ने अब श्रम और रोजगार मंत्रालय पर हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि जब मंत्रालय के पास महिला श्रमिकों का आंकड़ा नहीं है तो उन्हें अपने मंत्रालय का नाम बदल देना चाहिए। उन्होंने तंज कसा कि अब मंत्रालय का नाम ‘श्रम और मेल-रोजगार मंत्रालय’ कर देना चाहिए।
दरअसल बीते दिनों संसदीय समिति की बैठक में श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से श्रमिक सूची में महिलाओं की भागीदारी का डाटा नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद ही कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर कटाक्ष करते हुए मंत्रालय का नाम बदलने की बात कही।
पी चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘श्रम और रोजगार मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया कि उसके पास श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी का कोई डेटा नहीं है। ऐसे में ये उपयुक्त क्षण है, जब मंत्रालय का नाम बदल कर श्रम और मेल-रोजगार मंत्रालय कर दिया जाए।’
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version