मुख्तार अंसारी की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक ओर अंसारी बांदा जेल में फिजियोथेरेपी की मांग कर रहा है और घर का बना खाना दिए जाने की मांग कर रहा था तो वहीं प्रशासन लगातार उसके नजदीकियों और रिश्तेदारों को रडार पर लिए हुए है। बुधवार को अंसारी की पत्नी और उसके सालों के विरुद्ध गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई करते हुए ऑडी कार को जिला प्रशासन ने सीज कर दिया।

एनबीटी के मुताबिक, पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी, उनके दो भाइयों सरजील रजा और अनवर शहजाद के विरुद्ध डीएम के आदेश के बाद गैंगस्टर ऐक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है।

पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदबाड़ा इलाके में मुख्तार के ससुराल पक्ष के घर पर जाकर पहले मुनादी कराई। उसके बाद सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस ने मुख्तार के पत्नी अफशां अंसारी और अफशां के दो भाइयों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग 31 लाख रुपये कीमत की ऑडी कार जब्त की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version