फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लक्ष्य’ ने आज 17 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म 18 जुलाई, 2004 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थी। फिल्म के 17 साल पूरे होने पर फरहान अख्तर ने इसका जश्न मानते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है और भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया  है। इसके साथ ही फरहान ने फिल्म के सभी क्रू मेंबर व कलाकारों के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया है ।’
 

 
रितेश सिधवानी निर्मित इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक आर्मी अफसर की भूमिका में थे। फिल्म में उनके किरदार का नाम करण शेरगिल और अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम सुनील दामले एवं प्रिटी जिंटा के किरदार का नाम रोमिला दत्ता था। फिल्म में बोमन ईरानी, ओमपुरी, शरद कपूर, परमीत सेठी आदि भी अहम भूमिका में थे। फिल्म की कहानी 1999 के कारगिल वॉर के बैकड्रॉप में लिखी गई थी, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version