अभिनेत्री यामी गौतम ने पिछले दिनों ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर से गुपचुप शादी कर ली। शादी के बाद से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा कर रही हैं। इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर में यामी गौतम लाल साड़ी और हाथों में बड़े-बड़े कलीरे पहने नजर आ रही हैं और उनके बाल खुले हैं।
यामी की तस्वीर को फैंस और मनोरंजन जगत की हस्तियां काफी पसंद कर रही हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रही हैं। लेकिन इस तस्वीर पर विक्रांत मैसी और कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सबका ध्यान आकर्षित कर रही है। कंगना रनौत ने यामी की इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘हिमाचली दुल्हनें सबसे खूबसूरत होती हैं। बिल्कुल देवी की तरह दिव्य दिखती हैं।’
वहीं विक्रांत मैसी ने यामी की इस तस्वीर में उनकी तुलना राधे माँ से की है। विक्रांत मैसी ने लिखा-‘राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।’