देश में फैले कोरोना महामारी के बीच फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने फैंस से इस मुश्किल दौर में सकारात्मक रहने की अपील की है। दरअसल शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया  पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपने इस पोस्ट के जरिये शिल्पा ने फैंस से नसिक रूप से पॉजिटिव रहने की अपील कर रही हैं।शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह योग की मुद्रा में है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा-‘हमारे चारों तरफ बहुत सी परेशान करने वाली चीजें हो रही हैं। ये सभी हमारी विचार प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं। उस वक्त अपने विचारों और भावनाओं पर नियंत्रण रखना सबसे महत्वपूर्ण है।आप केवल अपने विचारों के माध्यम से बदलाव और पॉजिटिविटी को दुनिया के आगे प्रकट कर सकते हैं। याद रखें परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों ना हो…ये गुजर जाएंगी। अपनी स्पीरीट्स को हाई रखें और अपनी ठोडी को ऊपर कर-कर गहरी सांस ले साथ ही मानसिक और भावनात्मक रूप से पॉजिटिव रहें!’

शिल्पा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैंं और फैंस के बीच अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी को छोड़ कर उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस मुश्किल दौर में शिल्पा ने बहुत धैर्य और सकारात्मकता के साथ सब संभाला। फिलहाल शिल्पा का पूरा परिवार इस महामारी से उबर चुका है और सभी स्वस्थ्य हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म निकम्मा और हंगामा 2 में नजर आयेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version