आजाद सिपाही
कोलकाता। हजारों करोड़ रुपये से सारधा चिटफंड कांड में मुख्य आरोपित सुदीप्त सेन के साथ साल 2013 में गिरफ्तार देव्यानी मुखर्जी को बंगाल में दायर सभी मामलों में शनिवार को जमानत मिल गई। सीबीआई द्वारा दायर आरसी सिक्स मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने एक लाख रुपये के निजी बॉंड पर जमानत मंजूर की। हालांकि देव्यानी को फिलहाल जेल से रिहाई नहीं मिलेगी, क्योंकि उसके खिलाफ असम, ओडिशा और झारखंड में भी कई मामले दर्ज हैं। उन सभी जगहों से जमानत मिलने के बाद ही जेल से रिहाई मिल सकती है। फिलहाल देव्यानी अलीपुर महिला संशोधनागार में बंद रहेगी। गौरतलब है कि सारधा समूह में सेकेंड इन कमांड रही देव्यानी को चिटफंड का खुलासा होने के बाद साल 2013 के 23 अप्रैल को कश्मीर के सोनमर्ग से सुदीप्त सेन के साथ गिरफ्तार किया गया था। तब जांच अधिकारियों ने सुदीप्त की 600 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी। उक्त मामले में तत्कालिन तृणमूल सांसद कुणाल घोष को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में कुणाल को जमानत मिल गई थी। हालांकि मुख्य आरोपित सुदीप्त सेन अभी भी जेल में ही है।