आजाद सिपाही 
पिछले दिनों की गिरावट के बाद आज सोना थोड़ा संभला है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 117 रुपए महंगा होकर 47,139 पर आ गया है। हलांकि अगर MCX की बात की जाए तो यहां सोना दोपहर 1 बजे 94 रुपए की गिरावट के साथ 46,980 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

चांदी में आई गिरावट
चांदी की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार चांदी 87 रुपए सस्ती होकर 67,548 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वहीं MCX पर दोपहर 1 बजे चांदी 341 रुपए की गिरावट के साथ 67,421 पर ट्रेड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फिसला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फिसलकर 1779 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। ये कल 1,784 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। हालांकि एक हफ्ते पहले सोना 1,764 डॉलर पर आ गया था। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में सोना फिर महंगा हो सकता है।

अभी और नीचे जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि इस साल के आखिर तक सोना 55 हजार रुपए तक जा सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है। वहीं चांदी भी 80 हजार तक जा सकती है।

मई में खूब चमके सोना-चांदी
मई महीने में सोना 2,241 रुपए महंगा हुआ है। 30 अप्रैल को सोना 46,791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 31 मई का 49,032 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की बात करें तो 30 अप्रैल को ये 67,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो 31 मई को 71,350 रुपए पर पहुंच गई। यानी मई में ही ये 3,550 रुपए महंगी हुई है। जून में भी सोना एक समय 49,500 रुपए पर पहुंच गया था। इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली।

फिर बढ़ने लगी है सोने की मांग
देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही सोने की मांग भी बढ़ने लगी है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अप्रैल में 6.3 बिलियन डॉलर करीब 46 हजार करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में केवल 2.82 मिलियन डॉलर करीब 21.61 करोड़ रुपए के गोल्ड का इंपोर्ट हुआ था। हालांकि अप्रैल 2021 में चांदी के इंपोर्ट में 88.53% की गिरावट रही है। इस अवधि में 11.9 मिलियन डॉलर करीब 87 करोड़ रुपए की चांदी का इंपोर्ट हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version