रांंची। झारखंड ट्राइबल एडवाजरी काउंसिल की बैठक में भाजपा के तीन सदस्य शामिल नहीं होंगे। भाजपा ने कहा कि हेमंत को अध्यक्ष बनाना गलत है। आज हेमंत आदिवसी तो कल गैर आदिवासी भी सीएम बन सकता है। प्रावधान यह होना चाहिए कि काउंसिल का चेयरमैन आदिवासी ही हो। भाजपा ने टीएसी गठन की पूरी प्रक्रिया को ही गलत बताया है।