रांंची। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान झारखंड के 7 लाख 17 हजार 484 बच्चे संक्रमित हो सकते हैं। यह बात कोरोना की तीसरी लहर के अनुमान व रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से गठित इंपावर्ड कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कही है. कमेटी ने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। भारत सरकार के मार्गदर्शन में देश के विशेषज्ञों से परामर्श के इस कमेटी ने अपने सुझाव सरकार को दिए हैं। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में कोरोना की संभावित तीसरी लहर में 7,17,484 बच्चों (18 साल तक) के संक्रमित होने की आशंका है। रिपोर्ट के मुताबिक रांची में सर्वाधिक 63,382, धनबाद में 58,387, गिरिडीह में 53,188 और पूर्वी सिंहभूम में 49,892 बच्चे संक्रमित हो सकते हैं.रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर में झारखंड में 5 प्रतिशत पॉजिटिविटी रह सकती है। 2,87,000 बच्चों को सिम्पटोमेटिक कोविड हो सकता है। 8610 बच्चों को आईसीयू की जरुरत पड़ सकती है. मालूम हो कि झारखंड में 0-18 वर्ष के बच्चों की संख्या 1.43 करोड़ है।