बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हाल में ट्रोल हुई हैं. उन्होंने रामायण पर आधारित एक फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए कथित तौर पर 12 करोड़ रुपए की मांग की थी. ऐसी खबरें सामने आने के बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया गया. लोगों का कहना है कि वह करीना कपूर को सीता के किरदार में नहीं देखना चाहते. उन्होंने कई बार हिंदू मान्याताओं का अपमान किया है.
ट्रोल्स ने फिल्म के बनने का भी विरोध किया और कहा कि अगर फिल्म में करीना कपूर खान सीता का किरदार निभाएंगी तो वह इसका बायकॉट करेंगे. हालांकि कुछ यूजर्स ने सीता के किरदार के लिए अन्य एक्ट्रेसेज के विकल्प भी सुझाए हैं. यूजर्स का कहना है कि सीता के किरदार के लिए कंगना रनौत, यामी गौतम, अनुष्का शेट्टी और कीर्ति सुरेश सबसे बेस्ट रहेंगे.
लोगों का कहना है कि करीना कपूर खान ने सीता मां के किरदार के लिए 12 करोड़ रुपए मांग कर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इतना ही नहीं लोगों ने इस मामले में लोगों ने उनके पति सैफ अली खान को भी बीच में घसीट लिया और कहा कि करीना से पहले सैफ अली खान ने वेब सीरीज ‘तांडव’ के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया था.