चतरा: टंडवा थाना क्षेत्र के बसरिया गांव के पास सोमवार को बाइक सवार 6 अपराधियों ने कोयला ट्रांसपोर्ट कंपनी आरकेटीसी के दो कर्मियों को दिनदहाड़े गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में आरकेटीसी के साईट इंचार्ज सतीश कुमार और केरेडारी थाना क्षेत्र के केमो गांव निवासी यशवंत पांडेय का नाम शामिल है। जबकि उतराठी गांव निवासी सोनू कुमार समेत एक अन्य कर्मी बाल बाल बच गए।

घटना के बाद तीन बाइक पर आए 6 अपराधी आराम से भाग निकले। फायरिंग की वजह आरकेटीसी कंपनी द्वारा रंगदारी (लेवी) नहीं मिलना माना जा रहा है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल, हर दिन की तरह कंपनी के लोग कोयला ढुलाई में लगे वाहनों के खराब होने की सूचना पर बसरिया स्थित मगध कोल परियोजना जाने वाली मोड़ के पास पहुंचे। यहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने गाड़ी रुकते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में सतीश कुमार व यशवंत पांडेय जख्मी हो गए। वहीं, अपराधी बाइक से भाग निकले।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version