रांंची। अगर आपने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के इंतजार में कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है तो अब लगवाने की तैयारी करें। रांची स्थित मेदांता हॉस्पिटल में स्पुतनिक वी की खेप पहुंच चुकी है। फिलहाल आनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। आफलाइन टीका लगाने को लेकर भी प्रबंधन ने तैयारी कर ली है, जिससे कि टीका लगाने के लिए आने वालों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े. बताते चलें कि झारखंड में फिलहाल केवल मेदांता हॉस्पिटल में ही स्पुतनिक वी की वैक्सीन अवेलेवल है। यह भी उल्लेखनीय है कि स्पुतनिक वी को अबतक का सबसे असरदार टीका माना जा रहा है।