भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम होने लगे हैं. हालांकि मौत के संख्या में उछाल बना हुआ है. देश भर में आज कोरोना संक्रमण के 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 3,303 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को संक्रमण से 1,32,062 लोग ठीक हुए. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 2,94,39,989 हो गई है. इसमें 2.80 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में एक्टिव केस की संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है. वहीं, कोविड-19 से अब तक 3,70,384 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 25 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. जिनमें से वैक्सीन की 34.84 लाख से अधिक डोज शनिवार को दी गई. भारत ने 20 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज देने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. यहां अब तक 20.46 करोड़ लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं.