दिल्ली में बैठा एक 39 साल का शख्स फेसबुक लाइव पर अपनी खुदकुशी का वीडियो साझा करने का प्रयास कर रहा था। उसी समय फेसबुक ऑफिस अमेरिका ने इसे देखा और तुरंक दिल्ली पुलिस से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस तुरंक हरकत में आयी और उस व्यक्ति की जान बच गयी। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।

दरअसल 3-4 जून की रात दिल्ली में बैठा यह शख्स फेसबुक पर लाइव सुसाइड कर रहा था। अमेरिका के फेसबुक के हेड ऑफिस में बैठे लोगों ने जैसे ही इस संदिग्ध हरकत को देखा, तुरंत उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी। फेसबुक की टीम ने दिल्ली पुलिस को उस शख्स का अकाउंट डिटेल मेल किया।

डीसीपी सायबर सेल ने सुसाइड करने वाले शख्स के फेसबुक से वो फोन नम्बर हासिल किया जो फेसबुक पर रजिस्टर किया गया था. लेकिन फोन नम्बर बंद था। जिसके बाद फोन नम्बर के जरिए एड्रेस निकाला गया और उस एड्रेस पर टीम को रवाना किया गया। जैसे ही पुलिस की टीम शख्स के घर पहुंची तो देखा कि घर में खून बिखरा हुआ था और उसकी हालत बेहद खराब थी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उसकी जान बचाई जा सकी।
सोहन लाल मिठाई की दुकान में काम करता है. उसके दो छोटे बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि 2016 में पत्नी की मौत के बाद से उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version