मुंबई। मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में हो रही तकलीफ की वजह से रविवार को सुबह मुंबई स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में डॉ. नितीन गोखले की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया है।
मशहूर अभिनेत्री व दिलीप कुमार की पत्नी शायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। रविवार को सुबह दिक्कत बढ़ने पर सुबह साढ़े आठ बजे दिलीप साहब को खार रोड स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल लेकर आये। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और हमने कुछ टेस्ट करवाए हैं, हमें रिपोर्ट का इंतजार है। कृपया प्रार्थना करें कि वह जल्द स्वस्थ हों और हम उन्हें जल्दी घर ले जा सकें।
इससे पहले 98 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार को नियमित चेकअप के लिए 05 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उन्हें सांस लेने की तकलीफ की वजह से हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी तबीयत स्थिर है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version