रांची। झारखंड की राज्यपाल व कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक के दौरान राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर विद्यार्थियों के सत्र नियमितीकरण के लिए ऑनलाइन क्लास ही विकल्प दिख रहा है। लेकिन इस क्रम में यह भी ध्यान रखना होगा कि बच्चों में नकल की कुप्रथा विकसित ना हो। हमें इस प्रकार परीक्षा लेने की दिशा में और ऐसा प्लेटफॉर्म विकसित करने पर ध्यान देना होगा। जहां विद्यार्थी नकल न कर सके, चीटिंग न कर सके। राज्यपाल वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से ऑनलाइन क्लास लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लास पर सभी फोकस करें। उन्होंने ऑनलाइन क्लास में लगातार अनुपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों की समस्या सुनने और काउंसलिंग करने का निर्देश दिया है।
 उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक यूट्यूब पर भी अपने व्याख्यान को अपलोड कर सकते हैं ताकि आधिकाधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।
वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में अपर मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग केके खण्डेलवाल, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव शैलेश कुमार सिंह, राज्य में स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति,प्रभारी कुलपति और अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version