– गोमिया विधायक ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से की संज्ञान लेने की मांग
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने ने कहा है कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो हैदराबाद स्थित न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर में जीवन एवं मौत से जूझ रहे हैं। वे अभी चेतन अवस्था में नहीं हैं। राज्य सरकार एवं विधानसभा अध्यक्ष को उनकी सुध लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गत 17 अप्रैल को इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित होने के बाद बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से हैदराबाद स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती हुए। यहां पर कोरोना से उबर गए मगर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उन्हें बेडसोल हो गया और यह जख्म गहराने लगा। साथ ही उन्हें हाईपोक्सिया ब्रेन इन्जुरी हो गई, जिससे उन्हें न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि इंद्रजीत महतो के परिवार के लोग चाहते हैं कि उनका उचित और समुचित इलाज बेहतर से बेहतर अस्पताल में कराने के लिए राज्य सरकार और विधानसभा को पहल करनी चाहिए, क्योंकि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य सरकार और विधानसभा अध्यक्ष इसपर संज्ञान लें।
विधायक इंद्रजीत महतो की बेहतर इलाज की व्यवस्था करे सरकार : डॉ लंबोदर
Previous Articleअहमदाबाद में शुरू हुईं भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारियां
Related Posts
Add A Comment