कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालियाचक पुरातन 16 माइल ग्राम में 19 वर्षीय नवयुवक द्वारा अपनी ही मां, बाप, बहन और दादी की हत्या कर घर के पास स्थित गोदाम में जमीन के नीचे गाड़ने की घटना प्रकाश में आई है। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने चार महीने के बाद आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम आरिफ मोहम्मद है।
बड़े भाई को जान से मारने की धमकी देने पर हुई गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक आरिफ मोहम्मद ने अपने बड़े भाई को भी जान से मारने की धमकी दी थी। भाई की ओर से थाने में शिकायत के बाद वह कोलकाता भाग आया था। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलाते करते हुए बताया कि चार माह पहले ही उसने अपनी मां, बाप, दादी और बहन की हत्या कर दी है। शव को घर से पास ही स्थित गोदाम में जमीन के नीचे गाड़ दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस शवों को निकालने में जुटी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि चार महीने तक उसके बड़े भाई ने इस बात को क्यों छिपा के रखा था। वह मानसिक रोगी है या छोटे भाई के अपराध में बराबर शामिल है।
पड़ोसियों तक से बोला झूठ
पुलिस की मानें तो आरिफ ने चार लोगों की हत्या करने के बाद पड़ोसियों से भी झूठ बोला था कि वे लोग कुछ समय के लिए रिश्तेदार के घर गए हुए हैं। यही नहीं वह किसी को अपने घर आने नहीं देता था। खाना भी अॉनलाइन ही मंगवाता था। वह खुद भी घर से कम ही निकलता था।