राज्य की कानून व्यवस्था व हिंसा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को दूसरी बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। बता दें कि राज्यपाल शुक्रवार को ही कोलकाता लौटने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में बंगाल की कानून व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय गृहमंत्री से चर्चा के लिए उन्होंने कोलकाता लौटने का कार्यक्रम बदल दिया था। वह शनिवार को ही शाम तक कोलकाता लौट जाएंगें। मालूम हो कि पिछले कुछ हफ्तों में बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्यपाल धनखड़ ने चिंता जताई है।गौरतलब है कि विगत मंगलवार को ही दिल्ली दौरे पर पहुंचे राज्यपाल धनखड़ ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द व गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों की मानें तो उन्होंने राष्ट्रपति व गृहमंत्री को बंगाल में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट सौंपी है और हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उसी दिन राज्यपाल बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से भी मिले थे। जबकि बुधवार को राज्यपाल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा से भी मिले थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version