रांची । झारखंड राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया गया। राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर के सामने केक काटा गया। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को  केक खिलाकर खुशी मनाई।
इस अवसर पर अभय कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन गरीबों के नाम समर्पित है। कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए आज के दिन हर जिला, प्रखंड और पंचायत में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है।
 उन्होंने कहा कि लालू यादव गरीबो, दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के हमदर्द रहे  हैं। इसलिये पार्टी के निर्देशानुसार उनके जन्मदिन पर राज्य के सभी 24 जिलों के प्रखंड और पंचायतों में लालू रसोई के माध्यम से  गरीबों को भोजन कराया जा रहा है।
इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, राजद के उपाध्यक्ष राजेश यादव, श्याम दास सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार, स्मिता लकडा, महिला अध्यक्ष पुणेंदू यादव आदि उपस्थित थे।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version