मनिका: प्रखंड मुख्यालय से सटे एजामाड़ कॉलोनी निवासी भादे नायक (55) की उसके घर के दरवाजे के पास ही गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात मंगलवार की रात 11 बजे की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। अधेड़ की गर्दन पर तीन-चार बार धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। रात में वो गांजा पीने के लिए घर से बाहर निकला था और इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया।
मृतक के दो बेटे कारू नायक और सतेंद्र नायक हैं। भादे नायक की पत्नी बधनी देवी अपने मायके गई थी, जो घटना की सूचना के बाद बुधवार की सुबह घर पहुंची। मृतक की बहू अनिता देवी ने बताया कि ससुर रात के करीब 10 बजे खाना खाकर घर के बाहर गांजा पी रहे थे। घर में सब सो गए थे।
रात में करीब 11 बजे बहू ने जब फिर घर से बाहर निकल देखा तो ससुर की गर्दन कटी हुई थी और खून बह रहा था। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जुटे।