रांची। झारखंड के पाकुड़ जिले में इलाजरत एकमात्र मरीज की आरटी-पीसीआर की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही अब पाकुड़ कोरोना-मुक्त हो गया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को अंतिम कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद अब जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है।

पाकुड़ झारखंड के कुल 24 जिलों में दूसरी लहर के दौरान कोरोना-मुक्त होने वाला पहला जिला बन गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि अब तक पाकुड़ में कोरोना वायरस जांच के लिए लिये गये तीन लाख 60 हजार 721 लोगों के नमूनों में चार हजार 297 लोगों की रिपोर्ट लंबित है, जबकि तीन लाख 54 हजार 460 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में कुल चार हजार 910 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 18-45 वर्ष उम्र के लोगों की संख्या 3860 तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों की संख्या 1050 है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version