जम्मू। अमरनाथ यात्रा इस बार भी नहीं होगी। कोरोना वायरस के चलते उप राज्यपाल सरकार ने यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना प्राथमिकता है। पिछले साल की तरह छड़ी यात्रा के साथ केवल पारंपरिक पूजन ही होगा। पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की आरती का प्रसारण किया जायेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा न कराने का फैसला किया है। हालांकि, सभी पारंपरिक पूजन पहले ही की तरह होंगे। छड़ी निकलेगी और ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पूजन भी होगा। इस साल श्राइन बोर्ड ने 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू कराने का फैसला किया था। पहले दिन उप राज्यपाल एवं अन्य लोग बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना करनेवाले थे। बोर्ड प्रशासन ने बाबा के दर से सुबह-शाम की आरती के लाइव प्रसारण के लिए करार कर लिया है। नियमित रूप से पवित्र गुफा से आरती का प्रसारण होगा। बाबा भोले के भक्त देशभर से मां वैष्णो की तरह आरती का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। इस बार बोर्ड ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू की थीं। उप-राज्यपाल और श्राइन बोर्ड के सीइओ की अध्यक्षता में कई बैठकें हो चुकी थीं। उम्मीद जतायी जा रही थी कि इस बार छह लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे। आॉनलाइन यात्रा पंजीकरण भी शुरू किया गया था, लेकिन अप्रैल में संक्रमण बढ़ने पर इसे रोकना पड़ा।
Previous Articleयोगेंद्र साव पर ताबड़तोड़ दर्ज किये गये हैं 38 मामले
Next Article पाकुड़ बना पहला झारखंड का कोरोना-मुक्त जिला