आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कोरोना की नयी गाइडलाइन के तहत मोरहाबादी मैदान में सुबह-सुबह ठेला, खोमचा और फूड वैन लगाने को लेकर खूब बवाल हुआ। इसे लेकर दुकानदारों और पुलिस-प्रशासन के बीच टकराहट की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इसके बाद मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन के नेतृत्व में दुकानदार गोलबंद हो गये और बरियातू थाना घेरने की तैयारी होने लगी। इसके बाद थाना प्रभारी ने मध्यस्थता की और फोन पर संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन से कहा कि उन्हें सशर्त दुकान खोलने की अनुमति दी जाती है। इसके बाद दुकानदार वापस लौट गये और दुकान लगाने की तैयारी में जुट गये। संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन ने मौके पर कहा कि राज्य सरकार गरीब-गुरबों के प्रति गंभीर है, पर पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण टकराहट की स्थिति बनी। उन्होंने कहा कि भूख और आर्थिक तंगी से लड़ रहे हैं दुकानदार। अब आर पार की लड़ाई की स्थिति में हैं। यदि नियम विरुद्ध पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानों को बंद नहीं कराया जाता तो यह स्थिति नहीं बनती। सभी दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल और सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार अपनी दुकानें लगायेंगे और रोजी-रोटी चलायेंगे। मौके पर महेश कुमार मनीष, शुभम गुप्ता, नितेश यादव तथा अनीश गुप्ता मौजूद थे।
रांची: थाना घेरने को तैयार थे दुकानदार, पुलिस ने दी सशर्त दुकान खोलने की अनुमति
Previous Articleवट सावित्री का पूजन कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान
Related Posts
Add A Comment