मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने घोषणा की है कि कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले अपने कर्मचारियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अगले पांच साल तक उसकी अंतिम सैलरी के बराबर धनराशि मिलती रहेगी। साथ ही उनके बच्चों की स्नातक तक की शिक्षा का खर्च भी रिलायंस उठाएगी।
आरआईएल और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के वे कर्मचारी जो कोरोना संक्रमित हैं या उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना की चपेट में आ गया है तो वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह ठीक होने तक स्पेशल लीव ले सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस ने यह भी घोषणा की है कि वह कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मचारी के बच्चों को स्नातक तक की पढ़ाई के लिए सहायता करेगी।
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के अनुसार जो कर्मचारी पे-रोल पर नहीं है और कोरोना से उनकी मृत्यु हुई है, तो उनके परिवार को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही रिलायंस कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के बच्चों के लिए देश में किसी भी संस्थान में स्नातक तक की शिक्षा का सारा खर्च वहन करेगी। सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों के कोरोना रोधी टीकाकरण का पूरा खर्च भी रिलायंस वहन करेगी।