नई दिल्ली : CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय कमेटी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी। बोर्ड ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड के रिजल्ट को 12वीं के फाइनल रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा। जो बच्चे परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए बाद में अलग व्यवस्था की जाएगी।

12वीं की मार्कशीट तैयार करने की डिटेल देते हुए CBSE ने कहा कि 10वीं के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क को लिया जाएगा। इसी तरह 11वीं के पांचों विषय का एवरेज लिया जाएगा और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम या प्रैक्टिकल का नंबर लिया जाएगा। 10वीं और 11वीं के नंबर का 30% और 12वीं के नंबर के 40% के आधार पर नतीजे आएंगे।

इससे पहले 3 जून को सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को रिजल्ट फॉर्मूला लाने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था। उसके बाद बोर्ड ने 4 जून को 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया, जिसे 14 जून को 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट देनी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version