नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के कम होने का दौर जारी है। दिल्ली सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में 623 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कारण 62 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत की रही है।

अब राजधानी में संक्रमण दर 18 मार्च के आंकड़े के लगभग बराबर है। इसका मतलब है कोरोना कि पॉजीटिविटी रेट दो महीने पहले जैसी हो गई है। इसके साथ बीते एक दिन में 1,423 मरीज ठीक होकर वापस घर लोट गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में यहां बाजारों और दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। दिल्ली व्यापार मंडल सरकार से आने वाले सप्ताह में बाजारों को खोलने का दबाव बना रहा है। जबकि सरकार का कहना है कि वह बाजार खोलने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन उपराज्यपाल से इस विषय पर सहमति नहीं बन पा रही है।
उल्लेखनीय है कि आज से दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है। सरकार ने मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत दे दी है। दिल्ली सरकार का यह फैसला कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है। दिल्ली आबकारी नियम 2021 के अनुसार, एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। लेकिन इस सुविधा के तहत किसी भी छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं की जाएगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version