रांची। प्रेस क्लब परिसर में अस्थायी रूप से चल रहा बिरसा मुंडा कोविड हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है। यह निर्णय रविवार को प्रेस क्लब की अनौपचारिक बैठक में लिया गया। दरअसल, पिछले दिनों कोविड के प्रकोप को देखते हुए प्रेस क्लब कमेटी ने पत्रकार और उनके परिजनों को मुफ्त स्वास्थ्य लाभ के लिए मिशन ब्लू फाउंडेशन और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर क्लब परिसर में एक अस्थायी अस्पताल खोलने का निर्णय लिया था, जहां कुछ पत्रकार को मुफ्त मदद भी पहुंचायी गयी। अब चूंकि कोरोना का प्रकोप कम हो गया है, तो पिछले कुछ दिनों से मरीज भी यहां नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन और क्लब कमेटी ने आपसी सहमति से निर्णय लिया कि अस्पताल को मरीजों के अभाव में बंद कर दिया जाये। मीटिंग में संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष जय शंकर, कार्यकारिणी सदस्य सुनील गुप्ता और रंगनाथ चौबे उपस्थित थे, जबकि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पंकज सोनी मीटिंग में मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version