कतरास। मेरे पुत्र की हत्या करने के बाद से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस हत्या का मामला दर्ज करने के बावजूद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। हत्या के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न्याय नही, उल्टा आरोपी हम लोगों के घर आकर केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। उक्त बातें जमुआटांड में प्रेम प्रसंग में हुए चंदन सिंह की मौत को लेकर मां शीतल देवी ने सवाल उठाया है। कहा कि हम लोग गरीब आदमी है इसलिए हमारे पुत्र के हत्या के मामले को पुलिस गंभीरता पूर्वक ना लेकर दबाने का प्रयास कर रही है। आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर जल्दी हम लोग बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से मुलाकात कर आईजी से गुहार लगाएंगे। बावजूद अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हम अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि हत्या का मामला दर्ज होने के बाद हम लोगों ने आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर बाघमारा डीएसपी धनबाद एसएसपी को पत्र लिखा था फिर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हमारे पुत्र के शव के शरीर में कई जगह जख्म के निशान थे। उसके माथे से खून भी निकल रहा था मुझे पूरा विश्वास है कि आरोपियों द्वारा मेरे पुत्र की हत्या कर उसे जंगल में फंदे से पेड़ से लटका दिया गया था ताकि लोगों को लगे कि हमारे पुत्र ने आत्महत्या की है। आरोपियों द्वारा कई बार हमारे पुत्र को जान से मारने का धमकी भी दिया जा रहा था।
बताते चलें कि जमुआटांड पंचायत के ताराटांड़ जंगल में दिलीप सिंह के 21 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह के मौत पर रामकनाली ओपी पुलिस ने मृतक के मां शीतल देवी के लिखित शिकायत के आलोक में हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जमुआटांड निवासी खिरोधर सिंह तथा उसके पुत्र विक्रम सिंह के खिलाफ धारा 302 भादवी 34 के तहत कांड अंकित की थी। साथी पोस्टमार्टम में बेसरा रिजर्व रखा रखा गया है।
मृतक के मां शीतल देवी ने गांव के खिरोधर सिंह तथा विक्रम सिंह के द्वारा हत्या करके रस्सी के सहारे पेड़ पर शव को झूला देने का आरोप लगाया था। शीतल ने कहा था कि खिरोधर व उसका पुत्र विक्रम मेरे पुत्र को जान मारने की धमकी दिया करते थे। क्योंकि मेरा पुत्र चंदन सिंह एवं खीरोधर की बेटी संगीता कुमारी एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे लेकिन लड़की के पिता व भाई इसके खिलाफ थे। इससे पहले भी दोनों ने मेरे पुत्र को धारदार हथियार से मारने का प्रयास किया था।
उल्लेखनीय है कि मृतक चंदन सिंह का शव गांव के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। मृतक चंदन और खिरोधर सिंह की पुत्री का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामले को लेकर रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी शरीर में जख्म का पुष्टी नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने फांसी से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी है फिर भी पुलिस ने बेसरा को रिचार्ज किया है मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों के संज्ञान में दिया गया है।