टीएसपीसी नक्सली संगठन को पुलिस ने दिया एक और झटका
अजय चौरसिया/चतरा: एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के लावालौंग थाना पुलिस को नक्सलियों के बिरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। लावालौंग थाना क्षेत्र के पीराटांड जंगल से प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर को गिरफ्तार किया है। एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र के पीराटांड जंगल में टीपीसी के कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर आया हुआ है, और अपने पास भारी मात्रा में हथियार और कारतूस रखा है। सूचना के बाद लावालौंग थाना प्रभारी विकास कुमार ने एक टीम गठित किया गया। जिसमें लावालौंग थाना प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अनीरूद कुमार सिंह, हवलदार जय प्रकाश बेक, आरक्षी पंकज कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार,चरकु कुमार यादव, सीआरपीएफ 190 बटालियन भी कंपनी के सहायक कमांडेंट गिरिश कुमार और सहस्त्र बल के जवान शामिल थे। टीम ने कार्यवाई में नक्सली संगठन टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर को थाना क्षेत्र के पीराटांड जंगल से एक स्वचालित इंसास रायफल, एक मैगजीन और 10 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सबजोनल कमांडर को कोरोना जांच कर चतरा जेल भेज दिया गया। एसपी ऋषभ झा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी।