नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘राज्य स्थापना दिवस’ पर बुधवार को तेलंगाना के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य ने कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की कामना करता हूं। यह संस्कृति और संस्कारों की भूमि है, यह कला, स्थापत्य और साहित्य सृजन की भूमि है। राष्ट्र निर्माण में आपका योगदान अनुकरणीय रहा है। प्रदेश की भावी प्रगति की हार्दिक शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “तेलंगाना के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। राज्य को एक अनूठी संस्कृति और मेहनती लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है, जिन्होंने कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। तेलंगाना के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि लंबे पृथक राज्य आंदोलन के बाद दो जून 2014 को तेलंगाना 29 वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था।